BUDAUN SHIKHAR
प्रयागराज,
रिपोर्ट -निलेश साहू

आपको बता दें कि प्रयागराज की गंगा नदी काफी उफान पर हैं, जो कि प्रयाग राज वासियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, जिससे काफी क्षेत्र बाढ़ के चपेट में आने से लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं, और लोग बेघर हो गए हैं, खतरे  का निशान पार कर चुकी गंगा और उफान पर यमुना का बाढ़ कछारी इलाकों में कहर बरपा रहा है। हर घंटे बढ़ रहा नदियों का जल शहरवासियों के लिए आफत बना है।कछार के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों के हजारो घरों में पानी घुस गया। बिजली कटौती और पेयजल न मिलने से परेशान लोग पलायन कर रहे हैं। सड़क और गलियों में नावें चल रही हैं।

(झोपड पट्टी में घुसा पानी )

लोगों को बचाव के लिए रास्ता नहीं सूझ रहा है, बाढ़ के चपेट में आने वाले लोगों को प्रशासन राहत कार्य के लिए लगी तो है, लेकिन अभी भी कुछ जगह प्रशासन के नजर से दूर है, लोगों का आरोप है कि प्रशासन मदद तो कर रही है, लेकिन जिसको मदद मिलनी चाहिए उसको नहीं मिल पा रही है, ऐसे मे अगर हम बात करें गउघाट पुल के नीचे रहने वाले झोपड़पट्टी के लोग काफी प्रशासन के नजर से दूर हैं, क्योंकि यमुना नदी के उफान पर होने से झोपड़पट्टी बाढ़ के चपेट मे आ गया, और लोग रहने के लिए मजबूर हैं, कोई सुनने वाला नहीं है, और सरकार के मदद के आस मे बैठें हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *