संवाद सूत्र, *कुलदीप माहेश्वरी*
क्षेत्र में अग्रणी कॉलेज की भूमिका बनाये हुये है राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज
मिरहची, एटा: कस्बा स्थित राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के छात्र छात्रायें कॉलेज परिसर में बनी प्रयोगशाला में नित नये नये प्रयोग करना सीख रहे हैं। कॉलेज में अध्ययनरत लगभग दर्जनभर छात्र छात्राओं ने वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में कॉलेज स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया था।
कस्बा स्थित राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज जिन्हैरा मिरहची में बनी प्रयोगशाला में ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान के छात्र छात्रायें विषयों से संबंधित शिक्षकों की देखरेख में नये नये प्रयोग करना सीख रहे हैं। रसायन विज्ञान के भूपेंद्र सिंह, जीव विज्ञान के सुरेश सिंह एवं भौतिक विज्ञान के सुरेश चंद्रा द्वारा कॉलेज की प्रयोगशाला में नित तरह तरह के प्रयोगात्मक उपकरणों के माध्यम से प्रयोगात्मक कार्य करके सिखाये जाते हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार परमार ने बताया कि क्षेत्र में उनके कॉलेज के छात्रों से अन्य कॉलेजों के छात्र लोहा मानते हैं। गतवर्ष आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में कॉलेज के दर्जनभर छात्र छात्राओं ने कॉलेज स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन किया था। जिनको सप्ताह पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार परमार ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र और मैड़ल भेंटकर सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि कॉलेज के सभी शिक्षकों की लगनशीलता और प्रयास से हमारा कॉलेज क्षेत्र के अन्य कॉलेजों की दौड़ में अग्रणी स्थान प्राप्त किये हुये है।
फोटो कैप्सन–कॉलेज की प्रयोगशाला में छात्र छात्राओं को प्रयोग सिखाते शिक्षक।
–कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले सम्मानित छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक।