बदायूँ : 01 अगस्त। कलेक्ट्रेट में राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई कार्यक्रम जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं नगर मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार, कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

डीएम ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार वर्मा की कर्तव्यनिष्ठा व कार्य के प्रति तत्परता सराहनीय हैं। सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया हैं, विनोद कुमार वर्मा एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं, उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया, उसका उन्होने जिम्मेदारी से निर्वहन किया। जिले में उनके द्वारा दी गई सेवाएं याद रहेगी। उन्होंने उनके कार्यप्रणाली की प्रशंसा करने के साथ ही उनके दीघार्यू होने की कामना की। नगर मजिस्ट्रेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इनके साथ कार्य करने का कम ही समय मिला, इस दौरान इनके द्वारा जो भी कार्य किए गए, वह सराहनीय हैं। रिटायरमेंट के बाद अब कोशिश करें कि व्यवस्त रहकर कुछ न कुछ करते रहें, क्योंकि व्यस्त रहेंगे तो मस्त रहेंगे और मस्त रहेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे, इसलिए स्वस्थ्य रहने के लिए व्यस्त रहना ज़रूरी है। उन्होंने कामना की कि यह जहां भी रहें, स्वस्थ्य रहें।

—-

कृषक बेवसाइट पर पंजीकरण कराकर उठाएं लाभ

बदायूँ : 01 अगस्त। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु संकर कद्दूवर्गीय सब्जियॉ 6 हे0, संकर टमाटर 4 हे0, मसाला मिर्च 10 हे0, आई0पी0एम0 1 हे0, संकर शिमला मिर्च 4 हे0, खरीफ प्याज 5 हे0, गेंदा 4 हे0, मौन वंश/मौन गृह 25 के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

कृषक अपनी भूमि पर 0.1 से 0.2 हेक्टेयर तक उपरोक्तानुसार कार्यक्रम करा सकते हैं। इच्छुक कृषक लाभ लेने हेतु अपनी निजी भूमि के प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित किसी भी कार्यदिवस में नवीन कलेक्ट्रेट भवन कमरा नंबर-33 व 34 कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ में उपस्थित होते हुए पंजीकरण करा सकते हैं। कृषक स्वयं भी किसी कैफे आदि से भी उद्यान विभाग की वेबसाइट यूपी हार्टीकल्चर डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कृषक लाभार्थी चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *