BUDAUN SHIKHAR

बागपत
सुरेंद्र मलनिया

बागपत कस्बे में आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.. सीओ सदर और एसडीएम ने भारी पुलिस फ़ोर्स को साथ लेकर दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया । अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापरियो और अधिकारियों में तीखी झड़प भी हुई..बुल्डोजर जब दुकानों के बाहर सीढ़ियों के अतिक्रमण और दुकानो के छज्जों को गिरा रहा था तो व्यापारियो ने उसका विरोध किया .. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित कई नेताओं की सीओ और एसडीएम से जमकर बहस हुई..लेकिन तमाम बाधाओं के बावजूद अधिकारियों ने अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया..दुकान के लंबे लंबे छज्जो और फुटपाथ अतिक्रमण को बुल्डोजर ने गिरा दिया…

दरअसल आपको बता दे कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर कोतवाली के मैन बाजार में चलाया गया..दुकानदारों ने फुटपाथ और छज्जे निकालकर अतिक्रमण फैला रखा था जिससे शहर के जाम की स्तिथि पैदा हो रही थी..लेकिन आज एसडीएम और सीओ ने फ़ोर्स की मौजूदगी में तमाम अवैध निर्माणों को गिरा दिया..इस दौरान छोटे व्यापारियो ने प्रशानिक अधिकारियों पर बड़े व्यापारियो के दबाव में काम करने का आरोप लगाया..एक वयापारी ने बताया कि छोटी दुकान के बाहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है ..जबकि बड़ी दुकानों को छेडा भी नही जा रहा…तमाम विरोध और आरोपो के बावजुद कस्बे में अतिक्रम हटाओ अभियान जोरो पर चल रहा है.. वही इस बारे में जब एसडीएम बागपत से बात की गई तो उनका कहना था कि अत्यधिक जाम लगने के कारण व अतिक्रमण से परेशानी हो रही थी जिसके चलते अतिक्रमण हटवाया गया, कुछ व्यापारियों के चालान कर दिए गए है कुछ को नोटिस दिया गया है इसके बावजूद भी यदि व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो उनके खिलाफ विधिक रूप से आगे की करवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *