संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

बीआरसी पर चल रहा चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण

मिरहची, एटा- भारत सरकार की प्राथमिकताओं में से एक निपुण भारत मिशन का सेवारत पचास शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। आज शनिवार को द्वितीय बैच के दूसरे दिन बीआरसी केंद्र मिरहची पर अनुश्रवण करने एवं आवश्यक मार्ग दर्शन देने आये डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रभारी उप शिक्षा निदेशक डा. चितामणि वशिष्ठ एवं प्रशिक्षण प्रभारी डा. जगमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया।

उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को परखा। भोजन की गुणवत्ता को बारीकी से देखा। साथ ही प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षार्थियों से संवाद कर पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण लेने पर बल दिया। ब्लॉक स्तरीय निपुण भारत प्रशिक्षण के दूसरे बैच के दूसरे दिन कुशलता पूर्वक संचालित हुआ है खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण पाकर सभी शिक्षक सरकार की निति और नियत कोसाकार करने के लिये अपनी शक्ति बच्चों को शिक्षित करने में लगायें। प्रशिक्षण के संदर्भ में ए.आर.पी. ईश्वर दयाल, गोकुलेंद्र द्विवेदी, अभय प्रताप राठौर, एवं यतेंद्र शर्मा ने निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन की रूपरेखा तथा इसके क्रियान्वयन को शिक्षकों तक ले जाने के लिये अभिप्रेरित किया। वार्षिक योजना, साप्ताहिक योजना, दैनिक योजना, कालांश विभाजन, पुनरावृत्ति/अभ्यास कार्य और ट्रेकर की जानकारी देकर प्राथमिक शिक्षकों को निपुण बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहायक संदीप भारद्वाज, अतर सिंह, राकेश कुमार, सुमन, राधा, रवेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, रोहन सिंह, ममता, हाकिम सिंह, नरेंद्रपाल, ज्योति, निशा, धम्ममित्रा सहित आदि प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

फोटो कैप्सन–बी.आर.सी. पर चल रहे निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण को संबोधित करते प्रभारी उप शिक्षा निदेशक डा. चिंतामणि वशिष्ठ। दाहिने बैठे खंड शिक्षा अधिकारी मारहरा आनंद द्विवेदी एवं ए.आर.पी.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *