बदायूं 29 जुलाई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत आयोजित गंगा दूतों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस पी सिंह व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान की।

इस अवसर पर प्रशिक्षित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव गुप्ता ने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र के सजग प्रहरी हैं, हमारे राष्ट्र का विकास युवाओं के विकास पर निर्भर है, जब जब युवाओं ने देश की बागडोर सम्हाली है, तब तब देश में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं।

उन्होने कहा कि आज हमे गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे, सरकार और युवाओं के सतत प्रयास से ही हम गंगा को निर्मल और अविरल बना पाएंगे, अतः युवा पूरे मनोयोग और लगन से गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में अपना योगदान दें। उन्होने नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना के क्षेत्र में किए जा रहे युवा कार्यों की सराहना की।

जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव के निर्देशन में संचालित इस परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बदायूं जनपद के पांच विकास खंडों के 67 ग्रामों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, इस परियोजना के अन्तर्गत 670 युवाओं को प्रशिक्षित कर गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के कार्यों से जोड़ा जा रहा है जो अपने ग्रामों में जनजागृति का कार्य करेंगे।

इस कार्यक्रम को प्रमुख रुप से डॉ एसपी सिंह, देवेंद्र कुमार गंगवार प्रमुख प्रशिक्षक, अशोक कुमार तोमर, नेहा बी, भुवनेश कुमार शर्मा, विक्रम पुरी, ओमपाल, ऋषभ सिंह आदि उपस्थित अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार तोमर और अतिथियों का आभार अनुज प्रताप सिंह डीपीओ नमामि गंगे ने प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *