स्थानीय विद्यालय द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बालीबल टीम ने विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता अतरौली गंजडुंडवारा एवम आगरा को हराकर जीत ली है। अब अखिल भारतीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता शिकारपुर बुलंदशहर में 20 सितंबर को खेलेंगे । विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह राजपूत ने विजय छात्रों को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया वॉलीबॉल टीम के कोच पंकज राजपूत ने प्रतियोगिता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
स्थानीय विद्यालय द्रोपती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्यालय की बहनों के द्वारा श्री कृष्णा स्वरूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीमती रजनी मिश्रा वह श्रीमती मनोरमा सिंह ने प्रतिभागी छात्राओं को अंक प्रदान कर उन्हें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान दिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह राजपूत ने छात्राओं को प्रतीक चिन्ह मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।