बदायूँ : विकास क्षेत्र जगत के प्राथमिक विद्यालय नैथू में मंगलवार को प्रधानाध्यापक युधिष्ठिर सुमन एवं अध्यापिका अलका सिंह के कुशल संयोजन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज, ए0आर0पी0 जगदीश चंद्र सागर एवं एस0एम0सी0 अध्यक्ष हरिश्चंद्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं अलंकृता, आद्रिका, नीरज, नंदिनी, प्रिया, दिशा, अंशु, दिनेश अरीबा, अरीशा, अनु आदि द्वारा द्वारा देश भक्ति, शिक्षा के महत्व एवं स्कूल चलो अभियान जागरूकता से संबंधित रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई ।

अतिथियों, ग्रामवासियों व सहायक अध्यापक सपना भारद्वाज द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां देने वाले छात्र छात्राओं को नगद सौ- सौ रूपये पुरस्कार स्वरूप देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5 में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र क्रमशः प्रियदर्शी, अंजली एवं राजन बाबू रहे।जिनको विद्यालय परिवार की ओर से उपहार दिए गए साथ ही समस्त उत्तीर्ण छात्रों को पेंसिल बॉक्स से दिए गए।

विद्यालय के छात्रों द्वारा कक्षा 5 पास कर अन्य विद्यालयों में प्रवेश लेने जा रहे छात्र-छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी।

इस मौके पर जगदीश चंद्र सागर ने ग्राम वासियों से शत प्रतिशत नामांकन कराने का आह्वान किया गया वहीं आयुष भारद्वाज ने वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह के सुव्यवस्थित एवं सुंदर संयोजन हेतु आयोजक मंडल की सराहना की। सपना भारद्वाज ने छात्रों की शैक्षिक प्रगति में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार रखते हुए बच्चों को नित्य प्रति विद्यालय भेजने की अपील की गई।

प्रधानाध्यापक युधिष्ठिर सुमन ने विद्यालय के भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने हेतु किए गए प्रयासों को बताते हुए शैक्षिक गुणवत्ता में संवर्धन हेतु ग्राम वासियों, एसएमसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधान बंटी बाबू से छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रतिदिन भेजने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अलका सिंह, वीर बहादुर, सपना भारद्वाज, परमेश कुमारी, यज्ञवती, हरिश्चंद्र आदि का सहयोग रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *