एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत प्रेन्टिस गर्ल्स इंटर कॉलेज कचहरी रोड एटा में दिनांक 26.01.2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता एवं सिविल जज (सी0डि0) सौरभ कुमार वर्मा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा उपस्थित कॉलेज के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका और छात्र छात्राओं को भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया।
सचिव द्वारा भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस एवं बालिका दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सचिव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में विधिक जानकारी देते हुए सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा सभी से अपील की गई कि वह अपनी अपनी बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश करें तथा उन्हें खूब पढ़ाएं। आज हमारे देश में बालिकाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं कोई भी बालिका किसी भी तरह से पुरुष से कमजोर नहीं है।
सचिव द्वारा कोरोना वायरस के लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कोरोना वायरस के कारण काफी जन जीवन प्रभावित रहा है किंतु अब हमारे देश में कोरोना महामारी नियंत्रण में है, और स्वदेशी वैक्सीन भी आ गई है। हमारे देश के वैज्ञानिकों डॉक्टरों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार की हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा यह पर्व उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।