हाईकोर्ट में प्रस्तुत हो प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार
संवाद सूत्र, मिरहची: थाना क्षेत्र के गांव सुपैती से गत 28 जून को मुस्लिम युवती प्रेमी युगल के साथ घर से भाग गई थी। पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर युवती को बरामद करने के लिये कई बार दविश दीं, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
थाना क्षेत्र के सुपैती गांव निवासी फिरोज सैफी ने मिरहची के प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि गांव में अपनी ननिहाल में कई वर्ष से निवास पर रहा जनपद अलीगढ़ निवासी अमित पुत्र राजवीर सिंह उनकी पुत्री को घर से बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह ने पीडित के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुये अमित व अन्य तीन लोगों के खिलाफ युवती को भगा ले जाने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी। भागी युवती की बरामदगी को विवेचक जवाहर सिंह धाकड़े ने कई बार मय पुलिसबल के साथ सुपैती गांव पहुंचकर दविश दी, लेकिन उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पुलिस दविश के भय से सभी नामजद मुल्जिमों के परिजन गांव छोड़कर कहीं भाग गये हैं। गत 13 जुलाई को घर से भागे हुये दोनों युवक युवती ने हाईकोर्ट में माननीय न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वह बालिग है। और उसने स्वयं की रजामंदी पर ही गांव के अमित पुत्र राजवीर सिंह के साथ आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट के समक्ष उपस्थित होकर पूर्ण हिंदू रीति रिवाज के आधार पर अमित के साथ सात फेरे लेकर शादी की है। धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक के साथ शादी करने पर उसको परिवार के लोग तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं। अतः उनको माननीय न्यायालय से सुरक्षा प्रदान की जाये।
