BUDAUN SHIKHAR -UP
सीतापुर
रिपोर्ट-अरुण कुमार
प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या भांजा भी शामिल पुलिस ने दोनों को हत्यारों को किया गिरफ्तार आला कत्ल असलहा, मोबाइल व मोटरसाइकिल किया बरामद
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना कमलापुर क्षेत्र का है जहां पर 4 अप्रैल को एक महिला की गोली मारकर हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ था मृतका के पिता की तहरीर पर थाना कमलापुर में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी वहीं पुलिस की मानें तो मृतका के मोबाइल से ही हुआ मृतका की मौत का खुलासा 2 महीने तक मोबाईल रहा बंद मोबाईल चालू होने के बाद खुला राज आखिरकार प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल व भांजा भी इस घटना में शामिल क्योंकि भांजा दोनों को लाने ले जाने व मिलाने में करता था मदद भांजे के ही असले से किया गया था कत्ल पुलिस ने आला कत्ल असलहा ,मोबाइल व दो मोटरसाइकिलों सहित दोनों हत्यारों को किया गिरफ्तार जिसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया