फर्रुखाबाद। महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। साथ ही महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा विकास भवन सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गीत, कविता एवं भाषण प्रस्तुत कर राष्ट्रीय पर्व आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर छात्रवृत्ति वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग एवं सामान्य वर्ग के पूर्व दशम कक्षा के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 5 रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया है, जिनमें से आज दो बच्चों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा उन्हें फल की टोकरी भेंट की गई। शेष तीन बच्चों के घर जाकर महोदय द्वारा पूर्व में स्वास्थ्य की जानकारी ली जा चुकी है।