फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज 5 अगस्त 2021 को “अन्न महोत्सव “का आयोजन अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा/नोडल अधिकारी जनपद फर्रुखाबाद श्रीमती आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सिरोली ब्लॉक मोहम्दाबाद में किया गया ।

अन्न महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सिरोली, गैसिंगपुर एवं जैतपुर में कार्डधारकों को फूलों की माला पहनाकर नि:शुल्क खाद्यान्न/बैग वितरित किया।
अन्न महोत्सव कार्यक्रम में एल ई डी के माध्यम से उपस्थित समस्त अधिकारी/ग्रामीण लोंगो ने मा0प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्धबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, भा0ज0पा0 महामंत्री, ग्राम प्रधान, उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि ने आयोजित समारोह में भाग लिया ।