फर्रुखाबाद : योजना का प्रारम्भ 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड के दुमका से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। पूरे देश के 10.74 करोड़ चिन्हित परिवारों को रु0 5 लाख प्रति परिवार प्रति वर्ष का स्वास्थ्य लाभ योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से दिया गया है। योजना के अन्तर्गत जनपद के 128003 परिवार चिन्हित किये गये हैं जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वार मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत 8076 अतिरिक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत सूचीबद्ध किये गये हैं। जनपद में कुल 136079 परिवार आच्छादित हैं जिसमें लगभग 680395 लाभार्थी हैं, जनपद में अब तक 168568 (24.77%) कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 5715 लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है, अब तक रु0 5,24,05,023 का भुगतान किया जा चुका है। जनपद में अन्य सीमावर्ती जनपदों के लाभार्थियों को भी स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।
शासन द्वारा 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 के मध्य चलाये गये विशेष आयुष्मान कार्ड अभियान के अन्तर्गत जनपद में 31000 से अधिक कार्ड बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। मार्च अप्रैल 2021 में पुनः चलाये गये अभियान में 23000 से अधिक कार्ड बनाये गये तथा मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
26 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले अभियान में कॉमन सर्विस सेण्टर तथा राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत आरोग्य मित्रों के माध्यम से निःशुल्क कार्ड बनाने हेतु के०वाई०सी० की जायेगी तथा राज्य स्तर से प्लास्टिक कार्ड कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से उपलब्ध करवाये जायेंगे।
वर्तमान में जनपद का प्रदेश में 20वां स्थान है। जनपद में 10 राजकीय तथा 11 निजी चिकित्सालय योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध हैं जहां लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।
जनपद के सूचीबद्ध चिकित्सालयः
- डॉ० राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय।
- डॉ० राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय।
- सिविल अस्पताल, लिंजीगंज, फर्रुखाबाद।
- समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फर्रुखाबाद।
- डिवाइन ई०एन0टी0 लेजर सेण्टर, आवास विकास, फर्रुखाबाद।
- द केयर अस्पताल, आवास विकास, फर्रुखाबाद।
- माया नर्सिंग होम, आवास विकास, फर्रुखाबाद।
- तिवारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, आवास विकास, फर्रुखाबाद।
- तिवारी नर्सिंग होम, नगला दीना, फतेहगढ़।
- दास नर्सिंग होम, फतेहगढ़।
- एस०एम० अस्पताल, फतेहगढ़।
- लाइफ लाइन अस्पताल, फतेहगढ़।
- के0पी0 सिंह अस्पताल, फतेहगढ़।
14.श्री बाबू सिंह जय सिंह अस्पताल, बेवर रोड, बघार, फतेहगढ़।
- डॉ० सुनीता अस्पताल, नवाबगंज, फर्रुखाबाद।