फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम चाचूपुर जटपुरा, दारापुर, भुसेरा ब्लॉक राजेपुर का निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ नर्स ने बताया कि ग्राम चाचूपुर जटपुरा में 172, ग्राम दारापुर 50 ,एवं भुसेरा में 120 व्यक्तियों के टीके लग चुके है। अभी भी वैक्सीनेशन जारी है, कैम्प पर कोविड का टीका लगवाने हेतु ग्रामीण लाइन में खड़े हुए पाये गए।
देखा गया कि कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोग पहले से अधिक जागरूक है।