(अनिल अग्रवाल ब्योरो चीफ )
फर्रुखाबाद : आज दिनांक 25/12/2021 को माँ गंगा सेवा समिति फर्रुखाबाद के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म 97वीं जयंती को माँ गंगा सेवा समिति के महासचिव के प्रतिष्ठान कचेहरी तिराहा फतेहगढ़ पर कार्यक्रम का भव आयोजन किया गया जिसमें माँ गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों एवं कार्यक्रम में उपस्थित गण मान व्यक्तियो द्वारा माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इसके तत्त पश्चात राजीव वाजपेयी, आलोक चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा, श्याम बाबू, अश्विनी त्रिपाठी, किशन वर्मा, चद्र शेखर वर्मा, मोनू ठाकुर, अनिल अग्रवाल तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तिगत एवं कृति पर प्रकाश डाला । राजीव वाजपेयी ने कहा कि आज का दिन प्रभु ईशामशीह एवं पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए उनके भी जीवन पर प्रकाश डाला।
माँ गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया इसके अंतर्गत समित के पदाधिकारियों के द्वारा उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अभन्तुकों को तथा आने जाने वाले अन्य नागरिकों एवं बच्चों को गंगा जल से एक एक सीसी का वितरण श्याम बाबू द्वारा किया गया। इसके तत्त पश्चात सभी अभन्तुकों को जल पान का वितरण किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन राजीव वाजपेयी द्वारा किया गया।