फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक धनराशि के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि 41 नई परियोजनाओं का कार्य अनारम्भ है जिसमें से 29 पीडब्ल्यूडी की है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था को रमन्नागुलजारबाग पीएचसी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सेतु निगम को माह नवम्बर तक भोलेपुर एवं शुकरूल्लापुर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण कराने के निर्देश दिए। फतेहगढ़ स्टेडियम के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यदायी द्वारा बताया गया कि 30 सितम्बर तक कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसम्बर तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाए,इस टाइम लाइन के अनुसार सभी कार्यदायी संस्थाए अपनी अपनी परियोजनाओं पर कार्य करें।यदि किसी निर्माण कार्य में कोई अड़चन आ रही है तो उसके संबंध में तत्काल वार्ता की जाए लेकिन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। जल निगम को अपने कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।