संवाद सूत्र, मिरहची: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित पंद्रह दिवसीय फैंसी चूड़ी महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक के प्रबंधक बैंक द्वारा प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता एवं मनी मार्जिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


ब्लाक क्षेत्र मारहरा की ग्राम पंचायत गिरौरा के मजरा गांव नगला घनश्याम में चल रहे 15 दिवसीय फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे कैनरा बैंक के प्रबंधक रीतेश कुमार मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह की महिला प्रशिक्षार्थियों को बैंकों द्वारा प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता एवं मार्जिन मनी के बारे में विस्तार से समझाया। जिससे सभी प्रशिक्षार्थी स्वरोजगार अपनाकर अपना और अपने परिवार के भविष्य को सुदृण बना सकते हैं। कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था कर्मयोगी शिक्षा समिति के सचिव अजंत कुमार सिंह, कर्मचारी सुदेश कुमार, प्रशिक्षक प्रीति सिंह, सुमित्रा, सुनीता, अनीता, बबली, अंजलि, सुमन, शारदा देवी, नेहा, पूजा आदि सहभागी महिलायें उपस्थित रहीं।
फोटो कैप्सन–फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते कैनरा बैंक प्रबंधक रीतेश कुमार मिश्रा।
