बदायूँ : 14 नवम्बर। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक कलक्ट्रेट सभागार बदायूॅ में जिला बाल संरक्षण समिति के नामित सदस्यो के साथ बाल संरक्षण विषय पर आहूत की गयी। सर्व प्रथम सदस्य/सचिव जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा बैठक एजेण्डा बिन्दु पढकर सुनाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त स्कूलों/कालेजो/विद्यालयों में सगोष्ठी का आयोजन कर माता-पिता एवं बच्चों को बाल-विवाह न करने के लिए जागरुक किया जाये। इसके साथ ही इलाका पुलिस टीम समय-समय पर गांव में गस्त कर सुनिश्चित करें कि बाल विवाह न हो, पकडें जाने पर तुरन्त कार्यवाही करें। आम जन भी बाल विवाह के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्बर 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (इमरजेन्सी नम्बर), 181 महिला हेल्प लाइन पर सूचित करें।

डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के पात्र बच्चों का सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में पूर्ण किया जायें तथा जनपद में आर0टी0ई0 के तहत चिन्हित बच्चों के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक त्वरित कार्यवाही करें, जिससे कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। सी0पी0एस0 योनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं 1098 चाइल्ड लाइन के कार्या की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बाल कल्याण अधिकारियों, विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों को बच्चों के साथ फ्रेंन्डली व्यवहार किये जाने, हथकड़ी न लगाने, सादी वर्दी में मिलने, बच्चों की गुमशुदी के प्रकरण में एफ0आई0आर0 दर्ज कर 24 घण्टे के अन्दर सूचना एवं बच्चों से सम्बंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित व समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारियों को ब्लाक स्तर पर बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित कर बैठक की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा राजकीय बाल गृह बालिका को खोले जाने हेतु भूमि चिन्हाकंन तथा आगणन प्रस्ताव हेतु उपजिलाधिकारी, सदर को निर्देशित किया गया। अन्त में बाल दिवस के अवसर पर उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं को मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा लैपटॉप का वितरण किया गया तथा बच्चो के भविष्य को लेकर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 परवेज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त अजीत कंनौजिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी रेलवे सुरक्षा बल, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, संरक्षण अधिकारी (एन0आई0सी) रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी (आई0सी) प्रीती कौशल, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य प्रमिला गुप्ता, बाल कल्याण समिति से सदस्य अजय पाल गुप्ता व नवीन कुमार सिंह, जिला समन्वयक, चाइल्ड लाइन कमल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, नारायण देव, भमर पाल सिंह, आकडा विषलेश्क हरवेन्द्र कुमार, परामर्शदाता शिवा सिंह, आउटरीच कार्यकर्ता धन्नजय पाठक, शिव ओम मिश्रा सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *