बदायूं l दातागंज के परशुराम पुब्लिक स्कूल में बच्चों ने अपने टीचर्स के साथ गुलाल की होली खेली l इस दौरान स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए l रंगारंग कर्यक्रम में नन्ने मुन्ने बच्चों ने नृत्य, नाटक के माध्यम से होली पर्व की विशेषताओं को उजागर किया l इसके बाद बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं दी l
विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि होली पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मानना चाहिए l कैमिकल युक्त रंगों से कभी भी होली नहीं खेलनी चाहिए ये रंग त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकते हैं l सभी बच्चे गुलाल से ही होली खेलें और किसी को जवरजस्ती रंग न लगाएं l कक्षा दो हिरा, उमरा एवं अरहब ने अपने टीचर्स को रंग लगाकर होली की मुबारकबाद दी l इस मौके पर मोहम्मद नबी, पूनम गुप्ता, आकाश कश्यप, रवि गुप्ता, अमन, पूजा, प्रिया, अंजलि, शिवानी, मंतशा, रूबी , कृतिका आदि अध्यापकगण मौजूद रहे l