बदायूँ : 14 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की।
डीएम ने बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को निर्देश दिए कि कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों को जर्जर भवनों में ना बैठाया जाए। मिड डे मील बच्चों को मानक एवं नियम अनुसार उपलब्ध कराया जाए। अधिकारी विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। अध्यापक समय से पहुंचकर शिक्षण कार्य करें। शिक्षक ध्यान दें कि बच्चे विद्यालय में जूते ड्रेस आदि में ही आए। कराए जा रहे कार्यों को समय से फीड किया जाए।
—-