बदायूँ : केंद्रीय आह्वान पर बजरंग दल के सेवा सप्ताह में सोमवार को बदायूँ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ मंदिर बदायूँ में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी किया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने बताया की वृक्ष लगाने से ही पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाया जा सकता है चाहे गांव हो शहर हो देश हो या कोई देश हो हर जगह पेड़ों को काटा जा रहा है. खेत खलियान की भूमि कम होती जा रही है ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर की ओर पलायन कर रहे हैं प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है विश्व हिंदू परिषद समय-समय पर वृक्षारोपण रक्तदान जैसी सामाजिक गतिविधि संचालित करते रहते हैं ।
जिला संयोजक बजरंग दल शान्तनु दुबे ने बताया कि 23 जुलाई से 30 जुलाई तक पूरे जनपद में प्रखंड स्तर तक मठ मंदिर वृक्षारोपण व प्लास्टिक मुक्ति का अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष, डी एन शर्मा, एम पी सिंह, संयोजक बजरंग दल शान्तनु दुबे ,सह जिला मंत्री अमित सक्सेना, सह जिला संयोजक बजरंग कुणाल राठौर, सह जिला मंत्री हरिओम पाठक, सुनील गुप्ता, सोनिका गुप्ता, विकास पटेल ,आयुष्मान वर्मा, सूर्या शर्मा आदि मौजूद रहे।