कालपी जालौन
मौके पर पहुँचा प्रशासन व हिंदूवादी संगठन
कालपी जालौन कालपी तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम भदरेखी मे दिनाक 15 – 10 – 2022
को अराजक तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियों को सिंहासन से जमीन मे फेंक दिया गया।
बताते चले की आज दिनाक 16- 10- 2022 को गाओ के ही अंतर राष्टीय हिंदू परिषद से छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष विमल ठाकुर ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया की ग्राम भदरेखी मे बड़ी माता मंदिर की मूर्तियों को किसी ने जमीन पर फेक दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सी ओ राम सिंह व आटा थाना इंचार्य नरेंद्र प्रताप गौतम अपने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मामले को देखा तभी सीओ राम सिंह ने ग्राम प्रधान को बुला कर घटना के बारे पूछा तभी प्रधान व ग्राम वासियो ने बताया की एक व्यक्ति है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है उसी ने बड़ी माता मंदिर की मूर्तियों को जमीन पर फेक दिया। ग्राम वासियो की बाते सुनकर सीओ राम सिंह ने प्रधान व समस्त ग्रामवासियों से कहा की इस व्यक्ति के मानसिक विक्षिप्त के सर्टिफिकेट मंगाओ तभी ग्राम वासियो ने मौके पर कागज मगा कर प्रशासन को दिखा दिया । बताते चले हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच व बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद भी मौके पर पहुँच गया तभी हिंदूवादी संगठनों ने थाना इंचार्ज से वार्तालाप कर इस घटना के बारे में जानकारी ली और कहा की क्या कार्यवाही हो रही हैं आटा थाना इंचार्य ने कहा की जांच कर कठोर से कठोर कार्य वाही की जायेगी। बड़ी माता की मूर्तियों को इस तरह से फेंके जाने पर ग्रामवासियो मे दुख का कहर बरस गया।