*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo ओ. पी सिंह के निर्देश पर शहर में एंटी रोमियो स्क्वाड ने बाजार समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दीं और मनचले तत्वों को चेतावनी दी।
मिशन-शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड ने शहर के मोहल्ला चौराहा, मैन बाजार, मोहल्ला, मंदिरों व भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम इंचार्ज ने बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा संबंधी सलाह देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बालिकाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 और पुलिस अधिकारियों के सीयूज नंबर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाने की एंटी रोमियो टीम या उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, छात्राओं के लिए जारी किए गए नंबरों पर बेझिझक कॉल करें, साथ ही टीम इंचार्ज ने किशोरी, युवती और महिलाओं का आत्मविश्वास कों बढ़ाया। शहर में बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ा। हमारे संवाददाता से वार्ता करने पर टीम इंचार्ज ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर श्रीमान एसएसपी महोदय के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया है, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।