*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* बदायूँ के दातागंज वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदौरिया का स्थानांतरण होने पर नगर के लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। बताते चलें कि जिले के पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo ओ.पी सिंह द्वारा कई पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया जिसमे दातागंज कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरिक्षक पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह भदौरिया कों जनपद के मूसाझाग थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है जिसके चलते दिन बुधवार कों कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई कार्यक्रम में सी.ओ दातागंज कर्मवीर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदोरिया ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र में कम समय मे ही कई सराहनीय कार्य किया मैं इनका उत्साह वर्धन करता हूं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरव से ने कहा कि सबसे पहले तो मैं इन्हें थानाध्यक्ष मूसाझाग बनने पर बधाई देते हूँ मेरे लिए यह खुशी गम दोनों ही है पर खुशी ज्यादा है खुशी कि बात तों यह है कि वह आप थानाध्यक्ष बन गए है गम कि बात यह है कि इनका समय हमारे साथ बहुत ही अच्छा महत्वपूर्ण रहा इनकी अच्छी उत्तम कार्य प्राण की मैं प्रशंसा करता हूं। इनके कार्यों से अन्य स्टाफ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। विदाई कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग सम्मिलित होकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदौरिया फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा की इनके करीब 14 महीने के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है इन्होंने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण किया ।हिंदू मुस्लिम का कोई भी त्यौहार रहा हो तो सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आज विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग लोगों ने कोतवाली दातागंज आकर भीनी भीनी आंखों से विदाई दी है। क्षेत्र के जनता का प्यार देखकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदौरिया की आंखें भी नम हो गई जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और सभी को आने की बधाई देते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया है साथ ही कहा कि उन्हें जो प्यार व सहयोग दिया उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।