*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*

*सतर्क रहें ऑनलाइन ठगी से बचें इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह*

*बदायूँ /यूपी -* प्रदेश के जनपद बदायूँ के बिल्सी थाना के नवनियुक्त थाना इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने आमजन को ऑनलाइन ठगी के साइबर क्राइम से बचने के लिए चेतावनी जारी कर समस्तजनों को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि आजकल शातिर लोग आमजन को ऑनलाइन ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

शातिर लोग आमजन की व्हाट्सएप, फेसबुक, ईमेल, जीमेल आईडी हैक कर व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर या अन्य किसी ऐप से पैसे मांग कर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। जिससे बहुत से लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर या अन्य किसी एप से मैसेज करने पर पैसे नहीं डालें। मेरी आमजन से अपील कर रहा हूँ कि पैसे मांगने का कोई भी मैसेज आए तो सबसे पहले उस डीपी या नंबर को कंफर्म करें उसके बाद ही पैसे डालें। शातिर लोगों द्वारा इस तरीके से ठगी व फ्रॉड बहुत चल रहा है जो एक साइबर क्राइम है। इसलिए आप लोग जागरूक रहें और साइबर क्राइम की ठगी का शिकार होने से बचे। नवनियुक्त इंस्पेक्टर की सराहनीय अपील करने के चलते लोगों में उनके लिए बहुत ही अच्छी छवि बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *