बदायूँ   । जिले में 01 जनवरी से 27 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ऋतु पुनिया ने आदेश जारी किए है कि माह जनवरी, फरवरी 2022 में नववर्ष, गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती, गणतंत्र दिवस समारोह, मकर संक्रान्ति, पौष पूर्णिमा, बसंत पंचमी, संत रविदास जयन्ती, मौनी अमावस्या, मो0 हजरत अली जन्म दिवस, माघी पूर्णिमा आदि के पर्व मनाए जाने हैं, विभिन्न परीक्षाएं सम्भावित हैं तथा वर्तमान में वर्तमान में तीसरी लहर (ओमीक्रोन) कोरोना वायरस का संकमण विश्व के अधिकांश देशों के साथ समस्त भारत वर्ष में भी फैला हुआ है। जो सोशल डिस्टेसिंग एवं गैर फार्मास्युटिकल संक्रमण निवारण एवं नियन्त्रण इन्टरवेंसन है, जो संक्रमित लोगों गैर संक्रमित लोगों के मध्य सम्पर्क को कम करके समाज में बीमारी के प्रसार को रोकने/कम करने में सहायक है। (ओमीक्रोन) कोरोना संक्रमण का स्वरूप बदल रहा है तथा प्रभावी ढंग से स्ट्रेन को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस उपाय को अपना कर किसी बीमारी की वृद्धि की दर एवं इससे होने बाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, कतिपय अराजक समाज विरोधी, शरारती, साम्प्रदायिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के तत्व समाज में साम्प्रदायिक जातिगत, वर्गगत विद्वेष तथा अफवाहें फैलाकर सामाजिक समरस्ता, सद्भाव व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने का सुनियोजित प्रयास कर सकते हैं तथा सार्वजनिक भवनों, पूजा स्थलों का दुरूपयोग, सार्वजनिक मार्गों को अवरूद्ध करने एवं जनसामान्य को आतंकित कर विद्वेष फैलाने का कुप्रयास भी कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *