राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल बरेली के अनेक पदाधिकारियों के साथ ही ओ पी शर्मा संगठन मंत्री मध्य जोन उ प्र, ए के अरोरा मंडल अध्यक्ष, आर पी शर्मा जिला मंत्री बरेली आदि ने बदायूँ जिला कमेटी का पुनर्गठन कर बदायूँ में एनएसी की जिला कमेटी का गठन कर शिशुपाल सिंह को जिला अध्यक्ष, के एम त्रिपाठी को जिला सचिव, जहाँगीर अहमद ,अशोक शर्मा उपाध्यक्ष और मनोहर लाल को जिला संगठन मंत्री , मुन्ना लाल शर्मा, बाबू राम को उप सचिव के पदों पर मनोनयन घोषित किया, तथा ईपीएस पेन्शनर्स की चार सूत्रीय माँगो को लेकर 03 अगस्त को मंडल आयुक्त ईपीएफ कार्यालय बरेली पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये जाने और 08 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कर सफल बनाने की अपील की गई । शिशु पाल सिंह जिला अध्यक्ष / के एम त्रिपाठी ज़िला सचिव एनएसी बदायूँ ।