*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* पुलिस सिर्फ सख्त नहीं होती, बल्कि उसके दिल में भी मानवता होती है। जनपद बदायूँ के दातागंज सर्किल तैनात सीओ कर्मवीर सिंह इन दिनों अनोखी मिसाल पेश करते दिखे है। पक्षियों को दाना-पानी देने में उत्साह देख , मौजूद समस्तजन जबरदस्त तारीफ करते नहीं थक रहे।
आप कों बताते चले दिन बृहस्पतिवार को सी ओ दातागंज कर्मवीर सिंह व दातागंज वरिष्ठ उपनिरिक्षक शिवेंद्र भदौरिया के साथ पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट लगाने की समस्तजनों से अपील कर रहे थे जिस दौरान कुछ चिड़िया उनके पैरों के आगे आक़र चू चू करने लगी जिसके चलते उन्होंने पहले तो उनके गाड़ी में रखा अपना टिफिन से रोटियों के बहुत छोटे छोटे टुकड़े किए और टिफिन में रखे चावल को मिला क़र चिड़ियों कों डाला जिसको चिड़िया खाती रही और चिड़ियों की गिनती दर्जनों से सैकड़ों में बदल गई फिर वरिष्ठ उपनिरिक्षक दौड़ कर नमकीन के पैकेट लाये फिर उसको भी चिड़ियों कों खाने कों डाला फिर पानी रखते हुए कोतवाली दातागंज चले गए, इस दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर दातागंज सी.ओ ने बताया कि पशु पक्षियों को दाना पानी खाना खिलाना पुण्य का कार्य है। पशु-पक्षियों की सेवा करना मानवीयता का एक हिस्सा है। मेरा पशु-पक्षी सेवा करने के साथ साथ वृक्षों से भी मुझे लगाव है अपने आवास पर भी मैंने कई तरीके के काफी पौधे लगा रखे हैं।