बदायूँ शिखर सम्वाददाता

बदायूँ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में चल रही विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में आज ब्लॉक कादरचौक में एसकेवी आदर्श इंटर कॉलेज लभारी के मैदान में कादर चौक में आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अनुराग राजपूत प्रथम, आकाश द्वितीय व बॉबी तृतीय रहे।
400 मीटर दौड़ में नरेंद्र प्रथम, भुवनेश दितीय व अमन सिंह तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में जिलाजीत प्रथम कौशल द्वितीय व उपेंद्र तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में गोपाल प्रथम, सुनील द्वितीय व आयुष तृतीय रहे।
लंबी कूद में अरुण प्रथम बॉबी द्वितीय एवं प्रदीप तृतीय रहे।
गोला फेंक में अनुराग प्रथम व प्रदीप द्वितीय, तेजकुमार तृतीय रहे।
भारोत्तोलन में देवी नगला के प्रवेन्दर सिंह प्रथम, कल्याण द्वितीय, विपनेश शर्मा तृतीय रहे। कुश्ती में कैथौला के अजित प्रथम व सिमरा के चमन कुमार द्वितीय, जोरी नगला के जयसिंह तृतीय रहे।
वॉलीबॉल में सदाठेर टीम प्रथम, कादरचौक टीम द्वितीय रही। कबड्डी में कादरचौक टीम प्रथम सदाठेर टीम द्वितीय रही।
विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण/प्रा0वि0दल अधिकारी सुमित कुमार गौतम के कुशल संयोजन एवं शर्मा के कुशल संचालन में संपन्न हुई।
वही ब्लॉक जगत में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण पुरुष/महिला खेलकूद प्रतियोगिता जूनियर हाइस्कूल जगत के खेल मैदान में हुई जिसमें पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, सुनील द्वितीय व मुकेश तृतीय रहे।
400 मीटर दौड़ में अखिलेश प्रथम, अंकित दितीय व शक्ति तृतीय रहे। 800 मीटर दौड में अनिल प्रथम अमन द्वितीय व गोविंद तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में भुवनेश प्रथम, सुनील द्वितीय व धनवीर तृतीय रहे।
लंबी कूद में प्रमोद प्रथम विकास द्वितीय एवं आनिल तृतीय रहे।
गोला फेंक में कुलदीप प्रथम व विवेक द्वितीय, रमेश तृतीय रहे।
भारोत्तोलन में गोविंद प्रथम, अमन द्वितीय, बंटू तृतीय रहे।
कुश्ती में टीटू शाक्य प्रथम व गोविंद द्वितीय रहें।
वॉलीबॉल में खिरिया रहलू टीम प्रथम, जगत टीम द्वितीय रही। कबड्डी में बीबीपुर टीम प्रथम व कुलचौरा टीम द्वितीय रही।
वही महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में महजबी प्रथम, मिथिलेश द्वितीय व खुशनुमा तृतीय रहे।
400 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, नीलम दितीय व मनु तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, नीलम द्वितीय व शिवानी तृतीय रहे।
लंबी कूद में काशिफ़ा प्रथम, नीलम द्वितीय एवं राधिका तृतीय रहे।
गोला फेंक में शिवानी प्रथम व नीलम द्वितीय, गुड़िया तृतीय रहे। कबड्डी में बीबीपुर टीम प्रथम, जगत टीम द्वितीय रही।
विजेताओं को एडीओ संजीव वर्मा एवं एनडी खान द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता जगत के
क्षेत्रीय युवा कल्याण/प्रा0वि0दल अधिकारी कांति प्रसाद एवं सलारपुर के हिम्मत सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रजराज किशोर जी ने प्रतियोगिता के सफल होने आयोजकों को बधाई देने के साथ-साथ प्रतियोगी छात्रों को खेल का महत्व समझा कर उन्हें निरंतर अभ्यास करते रहने की बात कही।
इस अवसर पर पीटीआई सत्यवीर यादव, जय सिंह, परविंदर सिंह, संदीप कुमार, गजेंद्र सिंह, कीर्ति, जावित्री, नाजिम, सूरजपाल, गोपाल पांडे आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *