• युवा कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ : राजीव कुमार गुप्ता

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं द्वारा अटल संकल्प बाइक रैली निकाली गई

बदायूँ:  युवाओं को संबोधित करते हुए नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है अटल जी के जीवन को हम सब लोगों को याद करना चाहिए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संगठन के काम को आगे बढ़ाना चाहिए अटल बिहारी वाजपेई जी जब देश के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने इस देश के विकास के लिए ऐसे काम किए जिनके लिए हम याद करते हैं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, परमाणु परीक्षण दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति ऐसे महत्वपूर्ण काम अटल जी ने देश को किए जिन्हें हम आज भी याद करते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि युवाओं को अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी की सेवा में लगा दिया, उन्हीं के आशीर्वाद का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आज देश के अंदर सर्वाधिक राज्यों में भारतीय जनता पार्टी एवं गठबंधन की सरकार है एवं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है हम सबको अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। आज हम सब उनकी जयंती के अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय सुधीर श्रीवास्तव भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद स्वरूप पाठक अंकित मौर्य सहदेव सागर सुयश जौहरी कर्तव्य वैश्य विवेक सिंह धर्मेंद्र जोगेश हिमांशु साहू अमित हेमंत पाराशरी आयुष्मान विनीत कश्यप नरेश अरविंद राकेश वर्मा सुरजीत धर्मेंद्र विवेक रितिक विशाल सुमित राहुल जितेंद्र कश्यप नीरज कश्यप सोनू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इधर भाजपा कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता भाजपा नेता अजीत वैश्य हरिओम पाराशरी सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत मुनीश अग्रवाल मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य अमन गुप्ता गुलशन प्रताप अमित सिंह विनोद पाल समेत तमाम उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *