संजय शर्मा

बदायूं । अखिल भारतीय स्तर पर आर्थिक अनुसंधान, उद्योग और वाणिज्य के विकास के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा को समर्थन देने वाला संगठन भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग एवार्ड-2021 के तहत 19 राज्य पुलिस बलों 4 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं अन्य केन्द्रीय पुलिस बलों से कुल 192 से अधिक प्राप्त प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।

फिक्की की गठित सम्मानित ज्यूरी के द्वारा उक्त प्रविष्टियों में से उत्तराखण्ड राज्य की चयनित स्मार्ट पुलिसिंग- 2021 के तहत उत्तराखण्ड राज्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन हेतु बनाये गये । “उत्तराखंड ट्राफिक आइज़ ऐप” के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में किए गये उचित प्रबंधन हेतु बदायूँ निवासी 2004 बैच के आई.पी.एस. केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड को अखिल भारतीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं में स्मार्ट पुलिसिंग-2021 के तहत “स्पेशल ज्यूरी एवार्ड” से 2 सितम्बर 2022 को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य है कि 2004 बैच के आई.पी.एस. केवल खुराना द्वारा निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड के पद पर रहते हुए उत्तराखण्ड में आये लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भमिका निभाई गयी तथा “उत्तराखंड ट्राफिक आइज़ ऐप” के माध्यम से पूरे उत्तराखण्ड राज्य की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करवाने में केवल खुराना की अहम भूमिका रही है। पूरे उत्तराखण्ड को जाम की स्थिति से मुक्त कराने हेतु सन 2004 बैच के आई.पी.एस केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में यातायात निदेशालय द्वारा बनाये गये “उत्तराखंड ट्राफिक आइज़ ऐप” का शुभारंभ 29 फरवरी 2020 को किया गया। यह एप आम लोगों में काफी प्रसिद्ध होने के कारण उत्तराखण्ड पुलिस एप में भी काफी अच्छे परिणाम दे रहा है। इस एप के माध्यम से 2020 से वर्ष 2022 तक लगभग 70247 कुल शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनसे वर्तमान तक लगभग 4484400 संयोजन शुल्क प्राप्त हो चुका है। “उत्तराखंड ट्राफिक आइज़ ऐप” को वर्तमान में “उत्तराखंड पुलिस ऐप” में इंट्रीग्रेड किया गया है। “उत्तराखंड ट्राफिक आइज़ ऐप” का वर्तमान में युवा वर्ग द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किये जाने के फलस्वरूप युवाओं में यातायात के प्रति जागरूकता का प्रसार हो रहा है।

आई.पी.एस. अधिकारी केवल खुराना को सम्मानित किये जाने की खबर से बदायूँ वासियों में खुशी की लहर है और केवल खुराना के पिता साहित्यकार अशोक खुराना को लोग लगातार बधाई दे रहे हैं।

आई.पी.एस. केवल खुराना के सम्मानित होने के बारे में जब उनके पिता साहित्यकार अशोक खुराना से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि यह सब बदायूँ वासियों व अपनों की दुआओं का असर है। उन्होंने इसका श्रेय केवल खुराना के उत्तराखंड कैडर के सीनियर पुलिस आफिसर्स के दिशा निर्देशन को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *