संजय शर्मा

बदायूं । जिले के प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था बदायूं क्लब, द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त , शंतक आज़ादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जायेगा। प्रतिदिन देश भक्ति से ओत प्रोत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बच्चों एवं युवाओं के लिए प्रति दिन , फोटोग्राफी, डाकटिकट एवं इतिहास प्रदर्षनी आयोजित होगी। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में जानकारी देते हुये डॉ. अक्षत अशेष ने बताया है कि बृहस्पतिवार 11 अगस्त 2022 को शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर इस सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा। शुक्रवार, 12 अगस्त को सांय 5 बजे स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित श्री आयेन्द्र प्रकाश द्वारा डाक टिकट प्रदशर्नी एवं डॉ. अक्षत अशेष द्वारा जनपद बदायूं के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित इतिहास एवं फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा। इसी दिन सांय 5 बजे मेंहदी, रंगोली, कला, वाल पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शनिवार, 13 अगस्त 2022 नृत्य, राष्ट्रनायको के चित्र पहचानो, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रविवार, 14 अगस्त 2022 सिंगिंग, कविता पाठ प्रतियोगिता एवं विभाजन विभीषिका को समर्पित कार्यक्रम आयोजित होगा। 15 अगस्त को 11.30 बजे क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा एवं 16 व 17 अगस्त 2022 को क्रमश: विचार गोष्ठी व शहीदों को समर्पित काव्य गोष्ठी आयोजित होगी। इन आयोजनों के साथ-साथ सैल्फी प्वाइंट, पतंगबाजी, के साथ लाइंटिंग से क्लब भवन को जगमगाया जायेगा। आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जायेगा। सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि मेंहदी, रंगोली, कला, चित्रकला, सिंगिंग, नृत्य, कविता पाठ में 12 से 18 आयु के छात्र/छात्रा, राष्ट्रनायकों के चित्र पहचानो प्रतियोगिता में 5 से 8 एवं 9 से 12 आयु वर्ग के छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर सकते हैं। वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। फैन्सी ड्रेस में 2 से 5 आयु वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों को स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, वीर शहीदों को समर्पित प्रस्तुति देनी है जैसे फैन्सी ड्रेस में शहीदों के रुप को धारण करना, गीत व कविता देष भक्ति से ओत प्रोत ही हों, नृत्य देश भक्ति के ही गानों पर हो, कला, रंगोली, मेंहदी एवं वाल पेंटिग भी इसी विषय से सम्बन्धित होंगे। कला सम्बन्धी प्रतियोगिता में स्टेशनरी, मेंहदी, रंगोली आदि सामान प्रतियोगी लायेंगे। इन प्रतियोगिताओं की समय सीमा 1 घन्टा होगी, वाल पेंटिग के लिए एक से दो दिन का समय होगा एवं पेंटिग क्लब की बाहरी दीवारों पर की जा सकेगी। सिंगिग के लिए कराओके सिस्टम के साथ गाया जा सकता है। नृत्य के प्रतियोगी अपनी पैन ड्राइव साथ लायेगें। सभी प्रतियोगी प्रतियोगिता से 30 मिनट पूर्व क्लब में उपस्थित होंगें। इन आयोजनों की व्यवस्था के एक संयोजन समिति बनाई गयी जिसमें आर्येन्द्र प्रकाश, अब्बासी, राजीव भारतीय, सिम्मी, मन्जीत खन्ना, डॉ. सत्यम मिश्रा, राजेश मौर्य, प्रशांत दीक्षित को जिम्मेदारी दी गई है। आज क्लब के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को परखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *