बदायूं क्लब में फाग उत्सव में होली के विविध रंग बरसे, आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा, फूलो की होली एवं गुलाल के रंगो से मनायी डी एम, एस एस पी, उनकी पत्नियों व सदस्यों ने होली, एक से बढकर एक कार्यक्रमों में सदस्यों ने की सहभागिता
बदायूं 4 मार्च 2022। बदायूं क्लब, बदायूं में बीती रात फाग उत्सव आयोजन में होली के रंग बरसे, कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। होली के अवसर पर क्लब सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मनोरंजन से पूर्ण अनेक कार्यक्रमों ने सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया। गुलाल एवं फूलों की होली से कार्यक्रम होलीमय हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओ पी सिंह, उनकी पत्नी, अन्य अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री नीरज रस्तोगी, ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक श्री ज्योति मेंहदीरत्ता, प्रोग्रेसिव डैवलप्रर्स के एम डी नितिन अग्रवाल, सत्या ज्वैलर्स के निदेशक संजय गर्ग, अंजना आटो सेल्स के नवनीत प्रताप सिंह, और महिमा ज्वैल्स पैलेस के विनय वैश्र आयोजन में अतिथि रहे। वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से सभी का माल्यर्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। स्टार शाइन एकेडमी. डान्स ग्रुप की निदेशक सिम्मी नाजिर द्वारा तैयार की गणेश वन्दना पर बच्चों ने प्रस्तुती दी। इस अवसर पर जिलाआधिकारी मनोज कुमार ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को होली की बधाई देते हुये कहा, बदायूं क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम जनपद की संस्कृति को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे त्यौहारों पर ये आयोजन जो समाज में एकता, समसरता एवं भाईचारे को बनाये रखने में कारगर है। जो निसंदेह प्रशंसनीय है। जिसके लिए डा अक्षत अशेष और पूरी टीम बधाई की पात्र है। एस एस पी डा ओ पी सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायूं क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। कार्यक्रम में एस एस पी डा ओ पी संह ने अपने पुराने अंदाज में होली के गाने जोगी रे सारा रा रा और समां बांध दिया। क्लब सदस्यों के बच्चों , विराज, ध्वनि, अविधा, आदि, आद्रिका, अनिकेश, आयर्वी, अंशूमान, आगम अशेष, रिषिक वैश्य ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। डा शुभ्रा माहेश्वरी द्वारा हास्य परिहास से पूर्ण कविता प्रस्तुत कर लोटपोट कर दिया। शिल्पी अनूप ने फागुन पर अपनी कविता पढी। कार्यक्रम क्लब महिला सदस्य महिमा वैश्य और बेटी देव्या वैश्य ने होली पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया, गुंजन वैश्य ने नृत्य प्रस्तुति सें समां बांध दिया। कार्यक्रम में हुये मनोरंजन गेम बैलून रेस में संजींव और रुपाली की जोडी जीती और होली की टोली गेम में आशीष, रिषी, शुभम और रचित की टोली जीती। अंत में देवेंदर धीगडा क डांस ग्रुप के बच्चों की नृअतय प्रस्तुति और स्टार शाइन एकेडमी के बच्चों ने होली के फाग नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। फूलों की होली में डी एम, एस एस पी उनकी पत्नियों ने भी नृत्य में साथ और महिला सदस्यों ने जम कर सबको गुलाल लगा र बधाई दी, डीएम मनोज कुमार ने सबको गुलाल लगा बधाई दी। रंगारंग कार्यक्रम में पूरा पाण्डाल फागमय हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जेल अधीक्षक विनय कुमार , क्लब पदाधिकारी , सचिव डॉ. अक्षत अषेश, अनूप रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, मनीश सिंघल, संजय रस्तोगी, सहित सदस्य डा चक्रेश जैन, ज्ञानानंद पाण्डेय, ओमेंद्र प्रताप, जय भगवान अग्रवाल, संतोष पाठक, शरद रस्तोगी, सचित वैश्य, नितिन वैश्य, नरेश शंखधार, डा आदित्य हरी गुप्ता, सुधांशू शर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, राजीव शर्मा, एनुलहुदा नकवी, अंकुर माहेश्वरी, रजत रस्तोगी, किशन वैश्य, सुशांत रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, सुमित गुप्ता, सुमित मिश्रा, सौरभ शंखधार, अमित पाठक, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया एवं आभार सचिव अक्षत अशेष ने किया।