मिट्टी को नमन वीरों का बंदन मेरी माटी, मेरा देश
बदायूँ : 08 अगस्त। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आजादी का अमृत के समापन के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश अभियान बदायूं क्लब में भी गरिमा के साथ मनाया जायेगा।
क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने बताया की जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर इस एक सप्ताह चलने बाले कार्यक्रमों में 09 अगस्त 2023 को प्रातः ९.३० बजे अमृत कलश की स्थापना क्लब प्रांगण में की जाएगी, १० अगस्त को शाम ५ बजे सदस्यों, सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा पाँच पथ-प्रण की शपथ ली जाएगी, ११ अगस्त को शाम ५ बजे कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर धीर सपूतों का स्मरण वंदन करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की जाएगी,१२ अगस्त को शाम ५ बजे क्लब में स्थापित वाटिका में में एकत्रित माटी से पौधरोपण कर वसुधा वंदन किया जायेगा, १३ अगस्त को शाम ५ बजे क्लब सभागार में आर्येंद्र प्रकाश जी की ओर से संग्राम को समर्पित डाक टिकट प्रदर्शनी, बच्चों की राष्ट्रभक्तिपूर्ण बाल रूप सज्जा, चित्रकला प्रतियोगिता एवं राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी, १४ अगस्त को शाम ५ बजे रंगोली एवं मेहँदी प्रतियोगिता के साथ राष्रभाक्तिपूर्ण गायन के कार्यक्रम सयोजित होंगे, १५ अगस्त को दोपहर ११. बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, सभी कार्यक्रम भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगे। कार्यक्रम की तैयारियों में आज डॉ. एस के गुप्ता, दीपक सक्सेना, अनूप रस्तोगी, रविंद्र मोहन सक्सेना, संजय रस्तोगी, मनीष सिंघल, कुलदीप रस्तोगी, प्रशांत दीक्षित, मंजीत खन्ना, सुशील शर्मा, मयंक गुप्ता उपस्थित रहे