बदायूँ जिले की सभी पांचे तहसीलों में  माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए गया।

इसमें सामाजिक संगठन , व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करके वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया।

वदायूँ जिले में लगभग कुल 268 जोड़ो की शादी सम्पन्न हुई।
जिनमें बदायूं तहसील सदर में 63 जोड़ें ‘

 

तहसील बिसौली में 52 जोड़े जिनमें 3 जोड़े मुस्लिम धर्म शामिल है जिनका काज़ी ने निकाह पड़या तथा तहसील दातागंज में 67 जोड़े .तहसील सहसवान में 42 जोड़े. तहसील बिल्सी में 44 जोड़े .कूल 268 जोड़ों की शादी हुई है। काफी संख्या में लोगों ने इन जोड़ों को आशीर्वाद के साथ साथ दान भेंट भी किया है ।

 

इस मौके पर बिसौली तहसील के 52 जोड़ों की शादी के कार्यक्रम दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य ,सीमा रठौर,अमीता गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम सरूप पाठक,तहसीलदार,नाजिर निहाल सिंह,लेखपाल वर्मा, सदर,शहर कोतवाल ओंमकार सिंह, तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उधर बिसौली तहसील में मुख्य अतिथि पूर्व विद्यायक योगेन्द्र सागर रहे तथा उप जिला अधिकारी किशोर गुप्ता’ व तहसीलदार आरपी चौधरी’पुलिस क्षेत्र अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह, तथा इन्स्पेक्टर जसवीर सिंह. मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *