दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में अंबियापुर एवं वॉलीबॉल में म्याऊं की टीम बनी विजेता
बदायूं : युवा कल्याण एवं प्रा0 विकास दल के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी-बदायूं के तत्वाधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज वॉलीबॉल, कुश्ती और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों के ग्रामीण प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज की प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी गोपाल राम ने पुरस्कृत किया।
आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में अंबियापुर की टीम विजेता एवं म्याऊं की टीम उपविजेता रही।
वही वॉलीबॉल में म्याऊं की टीम विजेता एवं बिसौली की टीम उपविजेता रही।
कुश्ती में 50 कि0ग्रा0 वर्ग में विजेंद्र प्रथम एवं रविंद्र द्वितीय रहे। 65 कि0ग्रा0 वर्ग में सत्येंद्र प्रथम एवं सोनू द्वितीय रहे। 75 कि0ग्रा0 वर्ग में पवित्र प्रथम एवं अतुल द्वितीय रहे एवं 80 कि0ग्रा0 वर्ग में रविंद्र प्रथम स्थान पर रहे।
भारोत्तोलन में 55-61 कि0ग्रा0 वर्ग में निखिल प्रथम एवं आलमगीर द्वितीय रहे, 61-67 किग्रा वर्ग में पवित्र प्रथम एवं विपनेश द्वितीय रहें। 67-73 कि0ग्रा0 वर्ग के मित्रप्रिय प्रथम व अतुल द्वितीय स्थान पर रहे।
युवा कल्याण अधिकाती गोपाल राम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होता है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। संचालन राहुल चौबे ने किया।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में राहुल चौबे, वरिष्ठ पी0टी0आई0 रामदास यादव, परवेज गाजी, सचिन एथलीट, ज्योति सक्सेना व दिलीप जोशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी कांति प्रसाद, सुमित कुमार गौतम, नितिन कुमार, विशाल पाल, हिम्मत सिंह, विकास शर्मा, मनोज कुमार एवं बुधपाल आदि का विशेष सहयोग रहा। नगर विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह ने सफल आयोजन कर ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को तराशने के लिए युवा कल्याण अधिकारी गोपाल राम एवं उनकी टीम की सराहना की।