संजय शर्मा
बदायूं । युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की बदायूं जनपद में लगभग 16 ब्लाक है और प्रत्येक ब्लाक पर शिक्षा विभाग की ओर जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें बांटी जाती है जिसमें प्रत्येक ब्लाक पर पुस्तकों के बांटे जानें के लिये सरकार की ओर से 30 लाख रुपए से अधिक रुपया ट्रांसपोर्टेशन का खर्च प्रत्येक ब्लाक पर अलग अलग दिया जाता है इस हिसाब से लगभग 11 लाख रुपए × 16 ब्लाक = 17, 600, 000 करोड़ रुपया प्रति वर्ष आता है परंतु प्रत्येक ब्लाक ब्लाक पर तैनात खंड विकास शिक्षा अधिकारी महोदय अन्य व्यक्तियों को अपने साथ मिला कर एक सुनिश्चित स्थान से ही पुस्तकों को ले जाने के लिय प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों को बाध्य करते है इस तरह प्रत्येक ब्लाक में 11 लाख रूपये की अधिक की रकम डकारी ली जा रही है इसी क्रम में दातागंज ब्लाक का मामला सामने आया है जो अत्यंत गंभीर है दातागंज में खंड शिक्षा अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी किसी माधव जी एवं अन्य माफियों की मदद से यह घोटाला होता आ रहा है पाठ्य पुस्तक ट्रांसपोर्टेशन की रकम हड़प करके किताबे ब्लाक से बित्रित की जा रही है यह घोटाला वर्षो से चलता आ रहा है इसकी शिकायत जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई तो शिकायतकर्ताओ को ही बेसिल शिक्षा अधिकारीयों के द्वारा तलब करने लैटर जारी किया गया इससे ये भी अंदेशा होता है की बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी हिस्सा तो नही है कोरोड़ो के बंदर बांट में शिक्षा विभाग कई अधिकारी कर्मचारी शामिल है इसी खींचातानी में अधिकारी और कर्मचारी इस घोटाले को छुपाने में लगे है और शिकायती पत्रों को दबाते आए है परन्तु युवा मंच संगठन इस घोटाले की हकीकत सामने लाकर रहेगा जल्द घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री उतर प्रदेश से की जायेगी और इन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की करतूत सामने लाई जायेगी ।
युवा मंच संगठन जल्द उक्त विषय पर बैठक कर रणनीति बनायेगा और शिक्षा विभाग बदायूं के घोटाले पर अधिकारियों कर्मचारियों से करोड़ो की रकम की रिकवरी करा कर भ्रष्टाचार करने पर निलंबित करा जाए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारी का शिक्षा विभाग में रहने का कोई हक नही है ऐसे लोभी लालची भेड़ियों की जांच होनी भी जरूरी है ये शिक्षा विभाग की नौकरी में कैसे लगे इनकी ज्वाइनिग के भी सभी प्रपत्रों की भी जांच होनी अति अनिवार्य है ।
इस बैठक में युवा मंच संगठन के दिलीप जोशी नितिन ठाकुर सुशील मौर्य पुष्पेंद्र मिश्रा रमन पटेल कुश वर्मा आदि उपस्थित रहे ।