सुरसंगम क्लब

माह में दो बार होगा आयोजन, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

संगीत प्रेमी एस. एस. पी. डाॅ. ओ. पी. सिंह ने किया शुभारम्भ सुरों का सजा मंच

बदायूं । 17 फरवरी 2023। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केन्द्र बदायूं क्लब

में कार्यकारिणी की पहल पर संगीत प्रेमियों के लिए एक अच्छी शुरुआत सुर संगम क्लब का गठन कर किया गया है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. ओ. पी.

सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सुरसंगम संगीत क्लब का विधिवत

शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि बदायूं क्लब सांस्कृतिक व

सामाजिक कार्यक्रमों का केन्द्र है, ऐसे स्थान पर संगीत क्लब के गठन एवं माह

में दो बार पाक्षिक रुप से निरन्तर आयोजन होने से संगीत प्रतिभाओं को एक

अच्छा मंच मिलेगा, और क्लब सदस्य, अधिकारी भी अपनी भाग दौड़ की

जिन्दगी में कुछ पल फुरसत के निकाल कर स्वस्थ्य मनोरंजन ले सकेंगे।

उन्होंने इस पहल के लिए क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष को बधाई दी। इस

अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह

देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

सिद्धार्थ वर्मा का स्थानान्तरण होने पर क्लब की ओर से उन्हें भावभीनी

विदाई दी गई। सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने कहा, जनपद के साहित्य प्रेमी

जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार एवं संगीत प्रेमी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. ओ. पी.

सिंह जी के संरक्षण में ऐसे आयोजनों की श्रृंखला लगातार आयोजित की जायेगी।

आयोजन में एस.एस.पी. डाॅ. ओ. पी. सिंह ने तेरे चेहरे पे वो जादू है, कभी

किसी को मुकम्म्ल जहां नहीं मिलता आदि सहित अनेक गीत सुनाकर समां बांध

दिया। एस. पी. ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त

करते हुए आयोजन के लिए बधाई दी और गीत छूकर मेरे मन को किया तून जो

इशारा भी गाया। सी. ओ. सहसवान चन्द्र पाल सिंह अनेक नये व पुराने गीत गाकर

श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत

अशेष ने कुछ न कहो कुछ भी न कहो, और आवाज दो हमको हम खो गये

गीत सुना कर वाह वाह लूटी। इससे पूर्व नगर की संगीत प्रतिभा खुशी दयाल व

कृपा दयाल वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य अवधेश माहेश्वरी,

गायक प्रतोश शर्मा, प्रशांत दीक्षित विशाल शर्मा, विक्रम सिंह, सपना शर्मा, नितिन

शंखधार, अनुज सक्सेना ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत

में सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस

क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष डाॅ. एस. के. गुप्ता, दीपक सक्सेना,

सुबोध गोयल, मनीष सिंघल, निति गुप्ता, दिनेश वर्मा, अनुपम पाठक, राहुल

चैबे, पंकज शर्मा, रिचा अशेष, रीतिका गुप्ता, अनु शर्मा, ज्वाला प्रसाद गुप्ता,

अरविंद गुप्ता, डाॅ. इजहार अहमद, नंदकिशोर, आसिम पेंटर, सुशील शर्मा आदि

संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने

किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *