बदायू। । उ. प्र. शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अन्तर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से संस्कृति विभाग अयोध्या शोध संस्थान द्वारा श्री सनातन धर्म सभा एवं बदायूं क्लब, बदायूं के सहयोग से श्रीरामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन भए प्रगट कृपाला …….श्री राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 30 मार्च को आयोजित होगा। श्री रघुनाथ मंदिर में श्री सनातन धर्म सभा के सहयोग से प्रात 10 बजे से भजन, कीर्तन, श्री राम चरित मानस का पाठ, बाल काण्ड का पाठ सहित धूमधाम से प्रभू श्री राम का जन्म एवं दोपहर 3 बजे से नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई शोभा यात्रा निकाली जायेगी । शाम 4 बजे से बदायूं क्लब के सहयोग से श्री राम के आदर्शों को रेखाकिंत करते एवं उनकी महिमा के गुणगान स्वरुप विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रामकथा पर गायन, वादन एवं नृत्य प्रस्तुतिया, रामभजन, रामकथा पर आधारित नृत्यमयी नाटिका, श्रीराम रुप सज्जा, चित्रकला, चौपाई गायन के साथ भए प्रगट कृपाला …….श्रीरामजन्मोत्सव’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन बदायूं क्लब में आयोजित होगा। स्थानीय स्तर पर यह आयोजन का संयोजन शासन द्वारा बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षतअशेष द्वारा संयोजित किया जायेगा।। आयोजन मेें जिसमें 150 सांस्कृतिक कलाकार और 300 स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम को बदायूं क्लब प्रांगण में आयोजित होगा, आज तैयारियों को अब अंतिम रुप दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री बी एल वर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी आदि गणमान् नागरिक उपस्थित रहेंगे।