भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) के पशु रोग अनुसंधान एवं निदान केंद्र में बरेली और मुरादाबाद के 250 पक्षियों के सैंपल की जांच हुई। सभी सैंपल में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं कैडरेड में बनी बीएसएल 3 लैब में 100 सैंपलों की भी जांच हुई।

राजकुमार द्वारा

बरेली। भारतीय  पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) के पशु रोग अनुसंधान एवं निदान केंद्र में बरेली और मुरादाबाद के 250 पक्षियों के सैंपल की जांच हुई। सभी सैंपल में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं, कैडरेड में बनी बीएसएल 3 लैब में सीतापुर, हरदोई और पौड़ी गढवाल के 100 सैंपलों की भी जांच हुई। इन सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली। संयुक्त निदेशक (कैडरेड) डॉ केपी सिंह ने बताया कि रोज करीब 500 सैंपल की जांच होती है। इससे पहले पीलीभीत, उन्नाव, लखीमपुर, हरदोई, अजमेर और आजमगढ़ में भी पक्षियों के सैंपल निगेटिव मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *