बरेली : परिषदीय विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर की दिक्कत नहीं होगी। जमीन पर बैठकर छात्रों को शिक्षा ग्रहण नहीं करनी पड़ेगी। ग्राम पंचायत निधि के साथ ही अब विधायक निधि से छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। इस निधि का उपयोग कायाकल्प के तहत चल रहे कार्यों में भी किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसको लेकर प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र संबंधित विधायक को पत्र लिखकर उनकी सहायता लें।
जिले में 2482, परिषदीय विद्यालय हैं। जहां साढ़े तीन लाख के करीब छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें से जिन विद्यालयों में अभी तक फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है वहां बीएसए के निर्देश के बाद छात्रों के लिए फर्नीचर के इंतजाम होंगे। सभी विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के लिए पंचायत विभाग के साथ काम किया जा रहा है, इसमें ग्राम पंचायत निधि के 14वें व 15वें वित्त आयोग से धनराशि का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इस निधि के प्रयोग के बाद भी जहां कोई दिक्कत आएगी वहां विधायक निधि का सहयोग लिया जाएगा।