बरेली । प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान सोमवार 14 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में ही बरेली मंडल के तीन जिलों बरेली, शाहजहांपुर व बदायूं में चुनाव होगा। इन तीन जिलों की 21 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया।

पहले चरण का मतदान संपन्‍न होने के बाद दो दिन से बरेली मंडल के जिलों में दिग्‍गजों का जमावड़ा लगा था। पीएम मोदी ने जहां वर्चुअल रैली की वहीं गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने तीनों जिलों में कई सभाएं कीं। अब सोमवार को जनता 21 विधानसभा सीटों पर अपना फैसला सुनाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 21 विधानसभा सीटों में 19 सीटों पर भाजपा ने ही अपना परचम लहराया था। शाहजहांपुर में छह में से सिर्फ एक सीट पर सपा को जीत मिली थी, जबकि पांच पर भाजपा ने अपना परचम लहराया था। वहीं बदायूं में सहसवान विधानसभा सीट पर सपा जीत दर्ज कर सकी थी और बाकी पांच सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। वहीं बरेली जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भगवा लहराते हुए भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की थी। सोमवार को होने वाले मतदान को निष्‍पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्‍न कराने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाएगी।

मंडल की इन विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को होगा मतदान

बरेली जिले की विधानसभा सीटें: बरेली नगर, बरेली कैंट, बहेड़ी, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, आंवला, नवाबगंज, मीरगंज व फरीदपुर।

बदायूं की विधानसभा सीटें: बदायूं सदर, सहसवान, बिल्‍सी, बिसौली, दातागंज व शेखूपुर।

शाहजहांपुर की विधानसभा सीटें: शाहजहांपुर सदर, जलालाबाद, पुवायां, कटरा, ददरौल व तिलहर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *