बरेली (सम्वाददाता द्वारा): ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन फैजान-ए-नियाजिया की ओर से सोसायटी कार्यालय पर मंगलवार को जलसे का आगाज तिलावते कुरान-ए-पाक से किया गया। इसके बाद नातों का नजराना पेश किया गया, जो रात तक चलता रहा। जलसे की कयादत खानकाहे नियाजिया के साहबजादे डा. कमाल मियां नियाजी ने की। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलाद का इनकाद करना चाहिए। कासिक मियां नियाजी, जाहिद मियां नियाजी, राजी मियां नियाजी ने हुजूर की सीरत और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा। सोसायटी कार्यालय एवाने नियाजिया से खानकाह-ए-नियाजिया तक जुलूस निकाला गया जिसमें सभी लोग हरे लिबास में थे। खानकाह के सज्जादा अल्हाज मेहंदी मियां नियाजी किबला की ओर से जुलूस में शरीक लोगों को तबरूक तकसीम किया गया। सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। जामी मियां नियाजी, हमजा मियां नियाजी, मुत्तकी मियां नियाजी, जैन मियां नियाजी, फुजैल मियां नियाजी, कायम मियां नियाजी, फकरी मियां नियाजी आदि मौजूद रहे।