जिला सम्वाददाता
बरेली : बरेली के एक निजी अस्पताल में शहर निवासी एक बुजुर्ग का प्रोस्टेट कैंसर आधुनिक रोबोटिक सर्जरी की मदद से बिल्कुल ठीक हो गया। ओपीडी सेवा का शुभारंभ मैक्स इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर, वैशाली (गाजियाबाद) में यूरोलाजिकल आन्कोलाजी एंड रोबोटिक सर्जरी के प्रधान सलाहकार डा. पुनीत आहलूवालिया ने बताया कि दरअसल खुशलोक अस्पताल के सहयोग से मैक्स अस्पताल ने यूरोलाजिकल आन्कोलाजी ओपीडी सेवाएं जिले में शुरू की हैं। शहर निवासी 75 वर्षीय राेगी की जांच में पहले लेवल का प्रोस्टेट कैंसर मिला। कुछ ही घंटे की आधुनिक रोबोटिक सर्जरी के बाद अब वृद्ध कैंसर को मात दे चुके हैं। मरीज सर्जरी के दिन ही टहलने लगे और करीब 48 घंटे बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर 65 और इससे अधिक उम्र के तीन चौथाई लोगों को प्रोस्टेट कैंसर होता है। वर्ष 2022 तक इसके मामले दोगुने होने की आशंका है।