बरेली ।  : स्वास्थ्य विभाग में भले ही आम जन को मूलभूत सुविधाओं से मोहताज होना पड़ रहा हो लेकिन यहां गोलमाल होना आम बात है। इसी क्रम में अब एक नया गड़बड़झाला होने की शिकायत सामने आई है। मामला मझगवां ब्लाक से जुड़ा है, यहां तैनात एक महिला काउंसलर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के साथ ही शैक्षिक योग्यता लगाकर गलत ढंग से नौकरी पाने का आरोप लगा है। शिकायत प्रशासनिक अमले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो अब अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से जांच शुरू की गई है। शिकायतकर्ता ने लगाए आरोपों से संबंधित दस्तावेज भी सौंपे हैं।

जून 2018 में काउंसलर पद की निकली थीं भर्तियां

शहर में कर्मचारी नगर निवासी मीना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बलवीर सिंह को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 को जून माह में स्वास्थ्य विभाग में काउंसलर पद की भर्तियां निकली थीं। इस दौरान जिला रामपुर निवासी गीता पाली, जो कि ओबीसी जाति की हैं। उन्होंने फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगाकर एससी जाति की श्रेणी आंवला के मझगवां ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र पर फर्जी तौर पर काउंसलर के पद पर नियुक्ति करा ली।

बिना तलाक दूसरी शादी और करोड़ों की सपंत्ति

दी शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला ने बिना पति को तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। यही नहीं, दूसरे पति के साथ मिलकर कई गड़बड़ी कर करोड़ों की संपत्ति बना ली है। इनमें एक 80 लाख रुपये के करीब कीमत का मकान भी शामिल है।

विभाग ने तब ठंडे बस्ते में डाल दी जांच मीना ने बताया कि वर्ष 2021 की छह अप्रैल को सीएमओ और 15 जून को अपर निदेशक स्वास्थ्य से भी लिखित शिकायत की थी। लेकिन तब कार्रवाई का आश्वासन देने के बावजूद अधिकारियों ने मामला संज्ञान में नहीं दिया और शिकायत ठंडे बस्ते में चली गई।

सीएमओ ने मामले की जांच सौंपी है। मझगवां ब्लाक में तैनात एक महिला काउंसलर पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने का आरोप लगाया है। संबंधित दस्तावेजों की जांच के साथ भौतिक सत्यापन कर जल्द जांच शुरू की जाएगी। डॉ. हरपाल सिंह, जांच अधिकारी व एसीएमओ प्रशासन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *