जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : ब्लॉक प्रमुख पति, अनेकपाल सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी विजयन्त सिंह द्वारा गुरुवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विकास खण्ड परिसर सलारपुर मे वृक्षारोपण भी किया गया ।
ब्लॉक प्रमुख पति, अनेकपाल सिंह ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्र की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले प्रथम राष्ट्रवादी योद्धा थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी।
इस मौके पर खालिद अली खां, ब्रहमनारायण शर्मा, देवेन्द्र कुमार , मनोज कुमार, तेजपाल सिंह , धर्मेन्द्र सिंह ,पवन सक्सेना , सचिव एवं आकाश सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।