संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा स्थित मुहल्ला भीमनगर के भीम चौक पर केक काटकर अपनी लोकप्रिय नेता बहिन सुश्री मायावती का 67 वाँ जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। बसपा नेता विजय भारती ने केक काटकर पार्टीजनों को खिलाते हुये कहा कि बसपा अपनी लोकप्रिय नेता बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। बसपा नेत्री के जन्मदिन कार्यक्रम में धर्मेंद्र जाटव, बबलू जाटव, रूपराम जाटव, अनिल जाटव, रवि जाटव, हिमांशु जाटव, मिंटू, दिनेश कुमार टिन्नी, तिलक सिंह, हरिओम, जीतू जाटव, अखिलेश, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, बीरेंद्र, केशवदेव, मुकेश भारती सहित आदि अन्य बसपाई मौजूद रहे।