संवाद सूत्र, *कुलदीप माहेश्वरी*

मिरहची: थाना मिरहची क्षेत्र में इन दिनों चोर लुटेरों प्रकोप बढ़ गया है। गुरूवार की शाम कासगंज चिकित्सक को दिखाकर घर लौट रहे बाइक सवार प्रधानाचार्य की जेब में रखे मोबाइल को पीछे से आ रहे पल्सर सवार बाइक सवार लुटेरे जबरन मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गये। शिक्षक ने भी अपनी बाइक से लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गये।

कस्बा स्थित श्रीमती कृष्णा यादव बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार वर्मा बुखार की दवा लेने कासगंज गये हुये थे। चिकित्सक से परामर्श के साथ दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। प्रधानाचार्य मनोज वर्मा की बाइक जैसे ही थाना कोतवाली मिरहची की सीमा में पहुंचे इसी दौरान पीछे चल रहे काली पल्सर सवार दो बाइक लुटेरों ने शिक्षक की बाइक के बराबर बाइक को लाकर शिक्षक की जेब में रखे मोबाइल को लूटकर मौके से एटा की ओर फरार हो गये। लूट का शिकार हुये प्रधानाचार्य ने कस्बा के चौराहे पर पहुंचकर लोगों से मोबाइल मांगकर थाना मिरहची कोतवाली के थाना प्रभारी जवाहर सिंह धाकरे एवं कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी मोबाइल पर अपने साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी, काफी देर इंतजार के पश्चात पुलिस लुटेरों को पकड़ने में असफल रही। हार थककर प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने थाना मिरहची पहुंचकर पुलिस को मोबाइल लूट की लिखित तहरीर दी, लेकिन देऋ रात्रि तक उनकी तहरीर को दर्ज करने की कार्रवाई नहीं हुई थी।

फोटो कैप्सन–सरेराह लूट का शिकार हुये प्रधानाचार्य मनोज वर्मा का फाइल फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *