संवाद सूत्र, मिरहची: एटा से बाइक से घर लौट रहे युवक पर नामजद बदमाशों ने हमला बोल दिया। हमलावर बदमाश बाइक सवार के गले में पड़ी सोने की जंजीर वजेब में रखे हजारों रूपयों को लूटकर फरार हो गये।

जनपद कासगंज के गांव अजबपुर निवासी सेवाराम पुत्र होडिल सिंह अपनी बाइक से एटा से अपने गांव लौट रहा था। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव धिरामई के समीप स्थित श्री किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंचते ही पीछे की ओर से आ रहे तीन बाइक सवारों ने सेवाराम को लात मारकर बाइक से गिरा दिया। बाइक से गिरने पर सेवाराम चोटिल हो गया। उसी समय मौका देखते ही बाइक सवार बदमाशों बदमाशों ने सेवाराम के गले में पड़ी सोने की चैन और जेब में रखे 12750 रूपये लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुये एटा की ओर वापस हो गये। घायल और लूट का शिकार हुये सेवाराम पुत्र होडिल सिंह ने थाना मिरहची पुलिस को अनार सिंह, चरनसिंह पुत्रगण मूलचंद्र निवासी गांव तबालपुर जनपद कासगंज एवं राजेश पुत्र रामसिंह निवासी नगला सितावी थाना कोतवाली व जनपद कासगंज के विरूद्ध लूट और जान से मारने की नियत से हमला करने की तहरीर दी है। थाना मिरहची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *